देर रात देहरादून पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, आज हवाई सर्वेक्षण के बाद देहरादून एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों की बैठक लेंगे

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड आपदा प्रभावित क्षेत्रो का गृहमंत्री अमित शाह आज हवाई सर्वेक्षण करेंगे, उसके बाद जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर ही अधिकारियो की बैठक लेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देगे।
उत्तराखंड में आपदा प्रभावित होने पर गृहमंत्री ने सीएम धामी से बात कर सहायता का आश्वासन दिया था, उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी चिंता में है। इसी के मद्देनजर प्रदेश भाजपा ने बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी कार्यक्रम 24 अक्तूबर तक स्थगित कर दिए हैं। शहीद सम्मान यात्रा भी टाल दी गई है। कैबिनेट मंत्रियों ने भी अपने कार्यक्रम टाल दिए हैं।


अबतक मृतकों की संख्या हुई 58
कुमाऊं में बुधवार को बारिश की रफ्तार थमी। सभी जिलों में धूप खिली लेकिन आपदा के जख्म भी रिसते रहे । मंडल के अलग-अलग हिस्सों में सात और मौतों का पता चला जबकि तीन और लोग लापता हो गए । गढ़वाल में तीन और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुमाऊं में आपदा की भेंट चढे़ लोगों की संख्या अब 52 हो जबकि पूरे प्रदेश में 58 हो गई है। कई इलाकों में अभी संचार सेवा ठप्प है जिसके चलते वहाँ के नुक्सान की ख़बरें धीरे धीरे आ रही हैं। कई गाँवों का सम्पर्क टूटने से ग्रामीणों की समस्या बढ़ी है, हालांकि प्रशासन सभी सेवायें सुचारु करने में जुटा हुआ है। बुधवार को भी चंपावत जिले के पर्वतीय हिस्से, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ का सड़क संपर्क मैदानों से कटा रहा। कालाढूंगी और भीमताल-भवाली के रास्ते नैनीताल का हल्द्वानी से सड़क संपर्क बहाल हुआ। शाम तक रामगढ़ के रास्ते अल्मोड़ा, बागेश्वर भी सड़क संपर्क से जुड़ गए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दूरभाष पर प्रदेश में बारिश के बाद राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और संगठन के कार्यकर्ताओं को आपदा प्रभावितों की मदद में जुटने का आह्वान किया। कौशिक ने कहा कि प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी और कुलदीप कुमार को समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी के सभी कॉल सेंटर सक्रिय हैं और बूथ स्तर तक जुड़े हैं। कुमाऊं मंडल में जिलाध्यक्ष व संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को तत्काल टीमें बनाकर प्रभावित स्थलों पर पहुंचकर लोगों की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर राशन किट, कपड़े और जरूरी सामान जरूरतमंदों को मुहैया कराया जाएगा।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular