चम्पावत : जनपद चम्पावत के टनकपुर क्षेत्र भ्रमण के दौरान बुधवार को मैदान नगर पालिका टनकपुर में पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओ द्वारा मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ₹3851.98 लाख की लागत से 14 योजनाओं का लोकार्पण और ₹423.50 लाख की लागत से 03 योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा हमारा लक्ष्य है कि उत्तराखण्ड देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बने ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बनबसा में गैस एजेंसी खोली जाएगी। ग्राम झालाकूड़ी, ग्राम कोठौल एवं किचैल, घस्यारामण्डी बस्ती की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना एवं ग्राम उचौलीगोट में शारदा नदी के दाएं पार्श्व हिस्से पर स्नान घाट का निर्माण किया जाएगा ।

उन्होंने कहा जमीन की व्यवस्था हो जाने पर बनबसा में सिडकुल का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा। ग्राम प्रधानों का मानदेय ₹1500 से बढ़ाकर ₹3500 किया जाएगा तथा ग्राम प्रधानों को ₹10,000 की आकस्मिक निधि व्यय करने की अनुमति दी जायेगी ।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक कैलाश गहतोड़ी, सांसद अजय टम्टा सहित कई तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
