देहरादून – आज जो सक्सेस स्टोरी हम आपके साथ साझा करेंगे. वह उत्तराखंड की रहने वाली बेटी रितिका नेगी की है. जो बचपन से ही एक सपना लेकर चल रही थी और वह था सेना में लेफ्टिनेंट बनने का… जिसे उन्होंने पूरा कर दिया है. जी हां, भदूड़ा गांव की रहने वाली रितिका नेगी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है.
बता दे, भदूड़ा गांव चमोली जिले का एक गांव है, यहां पर वह रहती थी. उन्होंने एएफएमसी पुणे में पास आउट होने के बाद भारतीय सेना का हिस्सा बनने का काम किया है. भारतीय सेना की मेडिकल विंग में रितिका की तैनाती हो चुकी है. पास होने के बाद और नाम को चमकाने के बाद बाहर से आस पड़ोस वालों के साथ ही रिश्तेदारों की बधाई देने का ताता उन्हें लगा हुआ है. वही उनकी शिक्षा-दीक्षा की बात करें तो रितिका नेगी के पिता का नाम भीम सिंह नेगी है जो कि सामाजिक कार्यकर्ता हैं उनकी माता मीरा नेगी जो की शिक्षिका है. वही रितिका ने नंदा हिल्स पब्लिक स्कूल गोपेश्वर से पढ़ाई की. इसके बाद रितिका ने अपना रुख देहरादून किया. जहां पर उन्होंने जसवंत मॉडर्न स्कूल से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद रितिका ने आर्मी में जाने का मन बना लिया और वह लग गई अपने कंधे पर दो स्टार लगाने. उन्हें न्यूज खोका की टीम की ओर से ढेरों शुभकामनाएं.