गर्मी का मौसम लगते ही मसूरी जाने की सोच रहे हैं, तो जान लीजिए डायवर्ट रूल..

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता “आरती पांडे” की रिपोर्ट..

देहरादून – यदि आप वीकेंड पर गर्मियों के मौसम में मसूरी जाने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार डायवर्ट रूल की तरफ नजर जरूर डालिएगा.. क्योंकि यह प्लान केवल देहरादून वालों के लिए ही नहीं बना है, जबकि दिल्ली, यूपी आने वाले पर्यटक अनेक राज्यों से उन सभी के लिए बना है. ताकि शहर में जाम के झाम से आराम मिल सके. जिसके लिए पुलिस द्वारा यह ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. डीजीपी अशोक कुमार ने अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश जारी किए।  आगामी चारधाम यात्रा और पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना को देख डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में यातायात निदेशक व जनपद प्रभारियों की बैठक ली।

यहां रहेगा डायवर्ट रास्ता

  • शुक्रवार शाम से बाहरी राज्यों के वाहनों को नेपालीफार्म से भानियावाला होते हुए रानीपोखरी, नटराज चौक से पर्वतीय क्षेत्रों के लिए भेजा जाएगा।
  • इसके अलावा कैंपटी से दून ओर आने वाले वाहनों को विकासनगर होते हुए वापस भेजा जाएगा।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular