देहरादून – यदि कोई भी पर्यटक देहरादून से मसूरी आने की सोच रहा है, तो एक बार ध्यान दीजिए कि माल रोड पर अभी भी धूल के गुबार उठ रहे हैं. जिसकी वजह से यहां पर धूल ज्यादा हो रही है और सड़कों की स्थिति अभी भी खतरनाक है. बता दें, वैसे तो 22 फरवरी से माल रोड बंद है. उस वक्त लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिकारियों ने कहा था कि 8 मार्च तक काम पूरा कर दिया जाएगा. लेकिन अभी तक सिर्फ 50 फ़ीसदी काम हो सका है. दरअसल यह 2.2 किलोमीटर लंबी रोड है. जिस वजह से बरसात के दौरान पानी दुकानों में घुस जाता है. इस समस्या के समाधान के लिए सड़क को खोद कर उसका स्तर नीचा करने और यहां सर्विस पाइप बिछाने आकर्षण स्टोन लगाने और ब्लैक कार्पेटिंग करवाने की योजना प्रस्तावित की गई है. निर्माण की लागत 6.77 करोड रुपए है, 9 जनवरी से यह काम चल रहा है और 22 फरवरी से माल रोड को बंद कर दिया गया है. लेकिन अब भी यहां सिर्फ 50 फ़ीसदी काम हो सका है, सड़क बंद होने के रिक्शा चालकों का रोजगार भी प्रभावित हो रहा है. साथ ही होटल सूने पड़े हैं और कारोबार भी पूरी तरीके से ठप है.
वहीं स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि विभाग में आपसी तालमेल की कमी साफ दिखाई दे रही है. जिसका खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है. धूल के चलते पर्यटक यहां से खराब अनुभव लेकर लौट रहे हैं. दुकानों में रखा सामान भी खराब हो रहा है. सरकारी मशीनरी की सुस्त चाल शहर की छवि खराब कर रही है.