संवाददाता “आरती पांडे” की रिपोर्ट..
नैनीताल – गर्मी पड़ने लग गई है, तो आप सोच रहे होंगे कि नैनीताल घूम कर आ जाए… तो आपको बता दें कि नैनीताल वालों ने अब रेट बढ़ा दिए है. इसका सीधा असर आप जैसे लोग यानी पर्यटन पर देखने को मिलेगा. बता दें, यहां पर होटल, रेस्टोरेंट, खाने-पीने और रहने के साथ ही अन्य गतिविधियों के रेट भी पिछले साल के मुकाबले अधिक कर दिए गए हैं. भले ही आप नैनी झील में वोटिंग का शौक रखते हो, तो इस पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. जी हां, पिछले वर्षों के मुकाबले जब आप नैनीताल आया करते थे, तब आपको जो किराया देना पड़ता था. वह भी अब दो गुना हो गया है, यानी कुल मिलाकर सब चीजें बढ़ गई है. आइए नजर डालें क्या कुछ बढ़ा है और कितना दो गुना किराया आपको देना है.
किराए के रेट
- नौकायन का किराया आधा चक्कर ₹320 और पूरा चक्कर ₹420 प्रति नाव का है..
- चिड़ियाघर वन्यजीवों के दीदार पर प्रति व्यक्ति को ₹100 चुकाने होंगे..
- बच्चों का प्रवेश किराया ₹20 से सीधा ₹50 बड़ा..
- रेस्टोरेंट होटल खाना पीना रहना इन सभी के रेट 10 से 15 फ़ीसदी तक बढ़ गए हैं..
- प्रवेश द्वार में पहले ₹60 लगते थे अब ₹110 लगेंगे..