हल्द्वानी में संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने आम्रपाली शिक्षण संस्थान में चंदन और परिजात के दो पौधे लगाए

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी : आम्रपाली शिक्षण संस्थान में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय शिविर में आज संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने कॉलेज परिसर मे चंदन और परिजात के दो पौधों को लगाया।
सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने कल अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण और अपने घरों और उसके आसपास हरियाली बढ़ाने की बात पर जोर दिया था, पर्यावरण और जल संरक्षण संघ के आगामी कार्यक्रमो के एजेंडे में प्रमुख रूप से शामिल है।
आम्रपाली शिक्षण संस्थान के निदेशकों श्री चानन लाल, श्री नरेंद ढींगरा, श्री संजय ढींगरा और श्रीमती बिंदु मोंगा चावला जी के साथ सुबह जलपान के समय उनके पौधरोपण करने के विनम्र अनुरोध को डॉ मोहन भागवत ने सहर्ष स्वीकार करते हुए, बैठक में जाने से पूर्व परिजात और चंदन के पौधों को रोपा।
इस अवसर पर संघ के क्षेत्र प्रचारक श्री महेंद्र जी, प्रान्त प्रचारक युद्धवीर जी, विभाग प्रचारक नरेंद्र जी,सह प्रान्त प्रचार प्रमुख संजय जी,व्यवस्था प्रमुख भगवान सहाय,आम्रपाली शिक्षण संस्थान के निदेशकों नरेंद्र ढींगरा,संजय ढींगरा,बिंदु मोंगा चावला,पाञ्चजन्य के उत्तराखंड ब्यूरो प्रमुख दिनेश मानसेरा,के अलावा प्रो एस के सिंह, डॉ पंकज शाह, प्रशांत राजपूत, प्रशांत शर्मा, ऋत्विक दूबे, डॉ पांडेय आदि मौजूद रहे।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular