हल्द्वानी में ठगों ने पुलिस को ही बनाया अपना निशाना कि लाखों की ठगी, पढ़ें पूरी खबर…

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – आपने अक्सर ठगों के द्वारा आम जनमानस की दिक्कतों को सुना होगा, परंतु आज जो खबर हम आपके साथ साझा करेंगे. उसमें पुलिसकर्मी को भी इन ठगों ने ठग लिया है. जी हां, ठगने के बाद पुलिसकर्मी से लाखों रुपए की चपत भी लगा दी है. जिसके बाद पीड़ित पुलिसकर्मी ने जिले के एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है. आइए जानते हैं पूरा मामला—

बता दे, जिस पुलिसकर्मी के साथ यह वारदात हुई है.. उनका नाम कुलवंत सिंह है, जो कि मूल रूप से शक्तिफार्म सितारगंज के निवासी हैं. उनका कहना है कि पत्नी के मुंह बोले भाई लालपुर नायक निवासी शिवकुमार के साथ उनकी मुलाकात वर्ष 2019 में हुई थी. शिवकुमार जो कि आरोपी है, महिला पुष्पा देवी के साथ रहकर मनी ट्रांसफर का काम करते थे. इस बीच आरोपियों ने मनी ट्रांसफर के नाम पर उनसे कुछ धनराशि ले ली. वर्ष 2021 में कर्ज की बात कहकर आरोपियों ने लालपुर नायक में 2 मंजिला घर खरीदने का ऑफर दिया. 28 लाख में सौदा तय कर पुरानी रकम के साथ को ₹27000 ले लिए बहकावे में लेकर महज 10,000 का इकरारनामा बनवा लिया. कुछ समय बाद दोनों भवन बेचने की बात से मुकर गए. यहां तक कि घर का इकरारनामा किसी और के साथ कर लिया. उनका कहना है कि उन्होंने रुपए वापस करने की बात कही, तो आरोपियों ने दो बार फर्जी चेक थमा दिए. दोनों बार चेक बाउंस निकले विरोध करने पर धमकी देने लगे. जिसके बाद पीड़ित पुलिसकर्मी ने मदद की गुहार के लिए एसएसपी से मदद मांगी. इस पर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular