भारत-चीन बॉर्डर पर पोस्ट नहीं छोड़ेगी भारतीय सेना,शीतकाल में भी 13 हजार फीट पर रहेगी

ख़बर शेयर करें -

भारत-चीन के बीच लेह लद्दाख, अरुणांचल में सीमा विवाद के बाद अब सीमांत पिथौरागढ़ से लगी चीन सीमा की अधिकतर चौकियों में सेना के जवान पहरा दे रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि इस बार शीतकाल में भी अधिकतर 10 हजार फीट से ऊंचाई वाली चौकियों में सेना तैनात रहेगी।

चीन से बढ़ते विवाद के बीच आईटीबीपी की तरह ही सेना भी अब 12 महीने भारत-चीन सीमा पर तैनात रहेगी। अब तक शीतकाल में सेना नीचे उतर जाती थी। पिछले साल से ही आईटीबीपी भी साल भर के लिए नियमित रूप से तैनात की गई है। अब तक हर साल शीतकाल में बर्फबारी शुरू होने से पहले आईटीबीपी 13 हजार फीट से अधिक ऊंचाई वाली चौकियों को 9 हजार फीट तक की ऊंचाई तक शिफ्ट करती थी।

मुनस्यारी से सटे चीन सीमा में केबिला भारत की अंतिम चौकी है। चरवाहों के अनुसार इस सीमा में सुरक्षा को लेकर सेना सजग हुई है। केन्द्रीय खुफिया एंजेंसी के साथ सेना, आईटीबीपी के अधिकारियों ने इस सीमा पर पिछले 14 दिनों में कई बार सघन पेट्रोलिंग की है। लगातार सुरक्षा एंजेसियां चीन की हरकतों पर नजर रख रही हैं।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular