देश-विदेश– क्या आप भी अंतरिक्ष में जाने का एक सपना देखते हैं तो यह खबर भी आप ही के लिए है, क्योंकि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ऐसा PLAN निकाला है जिसमें उन्हें ऐसे व्यक्तियों की तलाश है, जो अपना वक्त बिस्तर पर बिताना पसंद करते हैं. एजेंसी लगभग 24 लोगों की तलाश कर रही है जो 2 महीने तक अंतरिक्ष में बिस्तर पर सो कर अपना वक्त गुजारेंगे. इसके लिए नासा उन्हें सैलरी भी दे रहा है सैलरी होगी डेढ़ लाख रुपए….. क्यों? आश्चर्यचकित हो गए चलिए पूरी पढ़ते हैं खबर—–
बता दे, कंपनी का मकसद इस तरह के लोगों को ढूंढना है जो कि अपना पूरा समय बिस्तर पर लेटना पसंद करते हैं. उनका मेन मकसद यह है कि उनसे जुड़ा डाटा इकट्ठा करना और इन लोगों का खास तरीके से तैयार करना जोकि गुरुत्वाकर्षण मैं अपना समय बिता सकें. एजेंसी समझना चाहती है कि ऐसी परिस्थिति में लंबा वक्त बिताने के बाद इंसानी शरीर पर आखिर क्या प्रभाव पड़ता है और इसके दूरगामी परिणाम भी क्या हो सकते हैं.
मिलेंगे डेढ़ लाख रुपए
यूरोपियन स्पेस एजेंसी और नासा का जर्मन स्पेस सेंटर साथ-साथ मिलकर आर्टिफिशियल ग्रेविटी बेस्ट रेस्ट स्टडी कर रहा है, इस स्टडी का हिस्सा बनने वाले वॉलिंटियर्स को प्रथम गुरुत्वाकर्षण में करीब 2 महीने का वक्त बिस्तर पर आराम से लेट कर बताना होगा और बदले में उन्हें $18000 मिलेंगे यानी कि डेढ़ लाख रुपए.