जम्मू अलर्ट– जम्मू स्थित करमांडा सेक्टर में शुक्रवार को सेना पुलिस और एसओजी की तरफ से तलाशी अभियान चलाया गया. जिसमें गुरुवार रात आतंकी घुसपैठ होने की वजह से देर रात गोलाबारी और गोलियां चलती रही .जब सुबह शुक्रवार को तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने जंगल से दो संदिग्ध बैग बरामद किए गए. इसके बाद लगातार सेना की तरफ से क्षेत्र में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया. वही इस पर स्थानीय लोगों का कहना है कि रात को अचानक से गोलाबारी होने की वजह से वह डर गए थे लेकिन सेना ने सक्षम तरीके से अपना कार्य किया है.
जानकारी के लिए आपको बता दें, गुरुवार रात करीब 7:45 बजे करमांडा सेक्टर में तैनात सरला बटालियन के अग्रिम चौकी पर तैनात जवानों ने बारिश और धुंध में फेंसिंग के संदिग्ध हलचल देखी. इसके बाद गोलाबारी शुरू कर दी गई दूसरी ओर से भी गोलियां बरसाई गई. इसके बाद सेना की तरफ से रोशनी गोले दागे गए. नियंत्रण रेखा के उस पार से आतंकियों द्वारा खराब मौसम में घुसपैठ के प्रयास किए जाते हैं ऐसी घटनाएं लगातार होती चली आ रही हैं.