जॉब अलर्ट – दसवीं पास युवाओं के लिए भारतीय रेलवे में निकली है बंपर भर्ती, फटाफट करें ऑनलाइन आवेदन..

ख़बर शेयर करें -

देश-विदेश – सरकारी नौकरी का सपना हर एक युवा देखता है और उसे पाने की चाह भी रखता है, तो अब यह चाहा आपकी सच होने वाली है. जी हां, भारतीय रेलवे में केवल और केवल दसवीं पास युवाओं के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है. बता दें, इसमें भर्ती सहायक लोको पायलट के 238 पदों को भरना है. इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार 6 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, यदि आप इच्छुक हैं तो आप भी गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह है website – http://rrcjaipur.in

बताते चले, उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से कुल 28 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इनमें सामान्य वर्ग के लिए 120, ओबीसी के लिए 36, एसटी के लिए 18 और एससी के लिए 36 पद आरक्षित हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी। साथ ही फिटर आदि ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। आवेदकों की उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी वर्ग के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष और एससी व एसटी के लिए 47 वर्ष तय की गई है। यदि उम्मीदवार परीक्षा में पास होते हैं, तो विद्वानों को 19 हजार 900 रुपए से लेकर 35 हजार रुपए तक हर महीने सैलरी के रूप में दिए जाएंगे.

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाएं।
यहां GDCE ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें। (एक्टिव होने के बाद)
अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
मेल आईडी, फोन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
अब आवेदन शुरू करें और मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट कर दें।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular