जॉब अलर्ट – आर्मी स्कूल में निकली है टीचर की वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई…

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – क्या आप शिक्षक बनना चाहते हैं, और एक नौकरी की तलाश कर रहे हैं….. तो आर्मी स्कूल में अब यह सपना आपका सच होने वाला है. जी हां, टोंस वैली आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल बीरपुर देहरादून में नॉन टीचिंग स्टाफ और प्राइमरी टीचिंग की वैकेंसी निकली है. जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है.

आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स

इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ एनटीटी / बीएड के साथ शिक्षक (केवल महिला) के लिए आवश्यक योग्यता बेसिक कंप्यूटर ज्ञान। आयु: – विशेष शिक्षा में 1 वर्ष के डिप्लोमा के साथ बी.एड (विशेष शिक्षक) या बी.एड सामान्य के साथ न्यूनतम 25 वर्ष विशेष शिक्षक स्नातक। क्लर्क के लिए भूतपूर्व सैनिक न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा। आया के लिए लेखा-जोखा रखने का तीन वर्ष का अनुभव कम से कम आठवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ होना चाहिए। यहां भर्ती के लिए उम्मीदवार को सभी प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो और संपर्क नंबर के साथ बायोडाटा हाथ से / पोस्ट / मेल द्वारा प्राचार्य तक पहुंचना होगा।

बताया जा रहा है कि अधूरे आवेदनों को अस्वीकार कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को साक्षात्कार की तिथि के बारे में ईमेल/टेलीफोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा। आवेदन 15 फरवरी 2023 तक कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। पता= टोंस वैली आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल, बीरपुर देहरादून 248003 संपर्क नंबर: – +91 7505460630, संपर्क नंबर: – +91 7505460630, ईमेल। आईडी: [email protected]

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular