उत्तराखंड – यदि आप काफी समय से शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो अब यह सपना आपका सच साबित होगा. जी हां, उत्तराखंड में विद्यालय शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा में लंबे समय से रिक्त शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरे जाने को लेकर बातचीत सामने आ रही है. जिसमें शिक्षा मंत्री ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों को दो टूक निर्देश भी दिए हैं. जल्द ही प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती जारी की जाएगी, जिसके लिए युवा तैयार रहें.
बताते चले, विद्यालय शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर विद्यालय शिक्षा विभाग की बैठक की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में लंबे समय से भर्तियां नहीं निकलने को लेकर यह प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू करने के निर्देश दिए हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोग को तत्काल अधियाचन भेजा जाए, ताकि विभाग को समय पर नए शिक्षक उपलब्ध हो सके और स्कूलों में पठन-पाठन सुचारू हो सके.