Tehri job update- क्या आप भी बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आप ही के लिए है. दरअसल, टीवी में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 10वीं और 12वीं पास छात्र भी हिस्सेदारी ले सकते हैं. इस मेले का आयोजन 3 जनवरी से 13 जनवरी 2023 तक होने वाला है. इसमें सुरक्षा जवानों, सुपरवाइजर की भर्ती के लिए यह मेला लगाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, एससीसीआई सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड कंपनी देहरादून द्वारा भर्ती की जा रही है .जिसके तहत उनकी उम्र लगभग 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. पंजीकरण की फीस ₹350 रखी गई है चयनित अभ्यार्थियों को एक महा के लिए देहरादून में ट्रेनिंग के लिए रखा जाएगा. बताया जा रहा है कि भर्ती के दौरान कोरोना के नियमों का भी पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा.