जोशीमठ भू-धंसाव मामला- PMO की हाई लेवल बैठक पर लिए गए महत्वपूर्ण फैसले, जाने क्या

ख़बर शेयर करें -

जोशीमठ – उत्तराखंड में जोशीमठ में भू-धंसाव के मामले को गरमाया देख कर केंद्र सरकार भी अब अलर्ट हो गया है. जिसके चलते प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ ने एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया. यह कॉन्फ्रेंस ऑनलाइन के माध्यम से कराई गई जिस बैठक में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. इसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. बता दे, यह बैठक रविवार को शाम को हुई थी और इस बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गोवा, गृह सचिव, केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.

क्या लिए गए हैं महत्वपूर्ण फैसले

  • सचिव सीमा प्रबंधन और एनडीएमए के सदस्य कल उत्तराखंड का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे।
  • इसके साथ ही राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, आईआईटी रुड़की, वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के विशेषज्ञों की टीम, राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान और केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान घटनाक्रम का अध्ययन करने और अध्ययन की सिफारिशें सरकार को देंगे।
  • एनडीआरएफ की एक टीम और एसडीआरएफ की चार टीमें पहले ही जोशीमठ पहुंच चुकी हैं। 
  • भारत सरकार की एजेंसियां ​​और विशेषज्ञ लघु, मध्यम और दीर्घकालिक योजना तैयार करने में राज्य सरकार की सहायता कर रहे हैं।
  • प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular