Joshimath latest update – घट रहा है जोशीमठ में “पानी का रिसाव” हुआ 100 एल0पी0एम

ख़बर शेयर करें -

चमोली – एक तरफ चमोली में भू-धंसाव की स्थिति चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कार्यकारिणी बैठक का आज समापन भी हो गया है. जिसमें सीएम धामी ने मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए गृह मंत्री अमित शाह से केंद्रीय सहायता के अनुरोध भी किए हैं. वहीं अब एक खुशखबरी की खबर सामने आ रही है…. जिसमें अब जोशीमठ में पानी का डिस्चार्ज भी घट गया है. लोग लगातार भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि केदारनाथ धाम जैसी आपदा से जोशीमठ को गुजरना ना पड़े. वही एकदम से कुछ ऐसा चमत्कार हो गया कि अब पानी का स्तर कम हो गया है जो कि एक अच्छी खबर है.

बता दे, सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत कुमार सिन्हा ने मीडिया से इस बात की जानकारी साझा की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि जोशीमठ में अब दरअसल पानी का डिस्चार्ज घट गया है. पुराने आंकड़ों की बात करें, जिसमें 6 जनवरी 2023 है, उस समय पानी का डिस्चार्ज 540 एल0पी0एम था, जो अब 100 एल0पी0एम हो गया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हमने वैज्ञानिकों और विभिन्न तकनीकी संस्थानों से आग्रह किया है. कि प्रभावित क्षेत्र का तत्काल अध्ययन करते हुए समय-समय की रिपोर्ट हमेशा साझा कराई जाए. जिसके तहत अभी तक पीपलकोटी में 491 कक्ष, क्षमता 2205 लोगों की है. और दरारों की बात की जाए तो अभी तक 849 भवनों पर दरारें देखी जा चुकी है. आगे की अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज़ KHOKA के साथ….

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular