Joshimath Sinking Update – अब तक 190 प्रभावित परिवारों को दी गई 2. 85 करोड़ की धनराशि, TOTAL 849 भवनों पर दरारे

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – सोमवार को आपदा प्रबंधन डा0 रंजीत कुमार ने मीडिया सलाहकार से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जोशीमठ भू-धंसाव की स्थिति पर वार्ता की. जिसमें उन्होंने बताया कि अभी तक 190 प्रभावित परिवारों को 2.85 करोड़ रुपए की धनराशि वितरित कर दी है. इसके अलावा जोशीमठ में प्रारंभ में निकलने वाले पानी का डिस्चार्ज जो कि 6 जनवरी 2023 को 540 एल0पी0एम था वह वर्तमान में घटकर 163 एम0पी0एल हो गया है.

उन्होंने मीडिया को बताया कि अभी तक 400 घरों का क्षति आंकलन भी किया जा चुका है. इसके अलावा वाडिया संस्थान द्वारा तीन भूकंपीय स्टेशन लगाए जा चुके हैं, जिनसे आंकड़े भी लगातार प्राप्त किए जा रहे हैं. वही राहत शिविरों की बात करें तो उन्होंने जोशीमठ में कुल 615 कक्ष है, जिनकी क्षमता 2190 लोगों की है. तथा पीपलकोटी में 491 कक्ष हैं जिनकी क्षमता 2205 लोगों की है. वही प्रभावितों को वितरित राहत राशि के प्रति परिवार ₹5000 की दर से घरेलू राहत सामग्री हेतु अभी तक कुल 73 कुल (3.65 लाख रूपये) प्रभावितों को वितरित की गई है. वही टोटल भवनों की संख्या जिसमें दरारें आई हुई है वह 849 दर्ज की गई है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular