काबुल: भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ सीमा पार करने के पास अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच संघर्ष को कवर करते हुए गोली मार कर हत्या कर दी गयी। दानिश सिद्दीकी अंतराष्ट्रीय संस्था रायटर्स के पत्रकार थे। सिद्दीकी इस हफ्ते की शुरुआत से ही कंधार के दक्षिणी प्रांत में स्थित अफगान विशेष बलों के साथ एक पत्रकार के रूप में जुड़े हुए थे और अफगान कमांडो और तालिबान लड़ाकों के बीच लड़ाई पर रिपोर्टिंग कर रहे थे।

रॉयटर्स के अध्यक्ष माइकल फ्रीडेनबर्ग और प्रधान संपादक एलेसेंड्रा गैलोनी ने एक बयान में कहा, “हम इस क्षेत्र में अधिकारियों के साथ काम करते हुए और अधिक जानकारी मांग रहे हैं।”
तालिबान ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।