पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ से अभी-अभी एक दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. जहां पर एक नवविवाहिता की मौत हो गई है. बता दें, यह हादसा अभी कुछ देर पहले का ही है. जहां पर एक अल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें एक युवती की मौत हो गई है, जबकि अन्य कार में सवार लोग जख्मी बताएं जा रहे हैं.
बता दे, यह हादसा बड़ा ही भयानक हुआ है… क्योंकि इस हादसे में उस नवविवाहिता की मृत्यु हुई है जो अपने मायके से गौना करके ससुराल लौट रही थी. लेकिन किस्मत का खेल देखिए कि रास्ते में ही नवविवाहिता और उसके परिजनों की कार गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें नवविवाहिता की तो मौके पर ही मौत हो गई, वहीं परिवार के अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल बताई जा रहे हैं. यह घटना घटने के बाद युवती का पति और ससुराल वाले गहरे सदमे में हैं, तो वहीं मायके से ससुराल तक सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा तवाघाट और छिरकिला के बीच हुआ है. जहां पर ऑल्टो कार बेकाबू होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में नवविवाहिता जिसका नाम पूजा धामी है, उसकी मृत्यु हो गई है और कार में सवार अन्य लोग जिसमें 28 वर्षीय देवेंद्र धामी, 23 वर्षीय गौरव सिंह, 28 वर्षीय भरत सिंह कुंवर, व 14 वर्षीय मल्लिका सभी घायल बताए जा रहे हैं. जब यह हादसा हुआ उसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू अभियान चलाने में भी काफी दिक्कत हो रही थी. वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए धारचूला भेज दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.