उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 – यदि आप भी चारधाम यात्रा पर जाने की सोच रहे है, तो जरा एक बार नए नियम और नजर जरूर डालिएगा. जी हां, भले ही आप दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी सहित वैसे भी राज्यों से उत्तराखंड में तीर्थ यात्रियों के रूप में आना चाह रहे हैं, तो एक बार यह नियम जरूर जान लीजिए…. क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ धाम का ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है.
बता दें, आईएमडी के खराब मौसम के पूर्वानुमान के बाद सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है. जिसमें कहा गया है कि केदारनाथ धाम के कपाट वैसे तो 25 अप्रैल को खुल रहे हैं, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को दर्शन के लिए खुल जाएंगे. उत्तराखंड में फ़िलहाल पिछले दिनों से खराब मौसम बना हुआ है. बारिश के कारण बर्फबारी हो रही है, और भूस्खलन जैसी दिक्कतें सामने आ रही हैं. वहीं पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट होने की वजह से लोगों को ठंड का भी एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए फिलहाल केदारनाथ धाम में दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है.