BHARAT- नए साल की शुरुआत होने ही वाली है जिसके चलते मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाला नया साल कड़कड़ाती ठंड से भरा हुआ होगा. जिसके तहत उत्तर पश्चिमी हवाओं की वजह से घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. जाहिर सी बात है कि आने वाला साल जनवरी में कड़कड़ाती ठंड शामिल होगी. बीते 24 घंटे की बात करें, तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में 7 से 10 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने की आशंका जताई जा रही है.
जनवरी में कैसा रहेगा मौसम का हाल
30 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी की चेतावनी बताई गई है. इसके अलावा तीन और चार जनवरी को भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बरसात और बर्फ गिरने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं अगले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहने का अनुमान जताया गया है. इसके मुताबिक 1 से 4 जनवरी के बीच हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में ठंडी से ठंडी हवाएं चलती रहेंगी और उत्तर प्रदेश में भी कुछ ऐसा ही हाल बना रहेगा.