केदारनाथ एवं बद्रीनाथ में आने वाले 4 दिन का मौसम जाने…

ख़बर शेयर करें -

केदारनाथ धाम – यदि आप केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो एक बार मौसम अपडेट पर जरूर नजर डालिएगा. जी हां, 25 अप्रैल के बाद आने वाले 4 दिन मौसम कैसा रहने वाला है. इस बात को लेकर मौसम विभाग ने एक अपडेट जारी किया है. इस अपडेट को जाने बगैर तीर्थयात्री से यह अपील है कि ऐसे ही बिना जानकारी के न जाए….

मौसम विभाग के अनुसार ऐसा न करने पर तीर्थ यात्रियों को बहुत ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. चार धाम यात्रा रूट पर नेशनल हाईवे बंद होने से तीर्थयात्री जगह-जगह फस जाते हैं. चारधाम यात्रा रूट पर अक्सर बारिश के बाद भूस्खलन या बोल्डर गिरने की वजह से यात्रा को रोक दिया जाता है. ऐसे में चिंता की बात यह रहती है कि बीच रास्ते में फंसे होने की वजह से तीर्थ यात्रियों की भूखे प्यासे सड़क पर रात गुजरती है. आपको बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट वैसे तो 27 अप्रैल को खोल दिए जाएंगे. परंतु यहां पर आने वाले 3 दिन बारिश और बर्फबारी के आसार बताए हुए हैं यानी 28 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का अनुमान है. वही मौसम निर्देशक डॉ विक्रम सिंह का कहना है कि खासकर 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात होने की पूर्ण संभावना है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular