जाने देहरादून में कहां पर दौड़ेगी नियो मेट्रो सेवा, जल्द दिखेगी आपको..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – क्या आप देहरादून में रहकर मेट्रो की दुनिया को देखना चाहते हैं, तो जल्द ही आपका यह सपना पूरा होने वाला है…. क्योंकि अब देहरादून में नियो मेट्रो की सेवा शुरू होने वाली है. जिसके चलते जमीनी स्तर पर कुछ अड़चनें देखने को भी मिल रही थी. जिसका समाधान अब सरकार ने निकाल दिया है उन्होंने लीज पर विभागीय जमीन देने का भी फैसला कर लिया है, तो अब आपको देहरादून में बड़े ही आसानी के साथ मेट्रो दौड़ती नजर आएंगी.

वही आपको बता दें, सरकार ने यह फैसला लिया है कि मेट्रो नियो प्रोजेक्ट के लिए दून में एक रुपए लीज पर 99 साल के लिए विभागीय जमीन दी जाएगी. जिसके बाद इस मेट्रो के निर्माण काम को पूरा होने में 4 से 5 साल लग सकते हैं. जिसके बाद आपको मेट्रो दौड़ती नजर आएगी.

जाने कहां पर दौड़ेगी नियो मेट्रो..

देहारदून शहर में मेट्रो नियो के दो कॉरिडोर बनेंगे, पहला- नॉर्थ साउथ कॉरिडोर आईएसबीटी से गांधी पार्क तक जाएगा। इस रूट पर आईएसबीटी से सेवलाकलां-आईटीआई-लालपुल-चमनपुरी-पथरीबाग-रेलवे स्टेशन-देहरादून कोर्ट-घंटाघर होकर गांधी पार्क तक मेट्रो चलेगी। जबकि दूसरा- ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर एफआरआई से रायपुर तक होगा। इसमें एफआरआई से बल्लुपुर चौक-आईएमए ब्लड बैंक, दून स्कूल-मल्होत्रा बाजार-घंटाघर-सीसीएमसी-आराघर चौक-नेहरू कॉलोनी-रिस्पना पुल-अपर बद्रीश कॉलोनी-अपर नत्थनपुर-ऑर्डिनेंस फैक्ट्री-हाथी खन्ना चौक होकर रायपुर तक होगा।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular