हल्द्वानी – उत्तराखंड के हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर पीलीकोठी निवासी कुशाग्र दुर्गापाल ने एनडीए की परीक्षा पास की है. उन्होंने ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की है. उनकी इस सफलता के पीछे उन्होंने अपने माता-पिता व बहन का हाथ बताया है. वही उनके सफलता पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. उन्हें न्यूज़ खोका की टीम की ओर से ढेरों बधाइयां एवं शुभकामनाएं.
कैसी की तैयारी
आज की जनरेशन सरकारी की तैयारी में लगी हुई है. परंतु उसमें से कुछ ऐसे युवा है, जो एग्जाम प्राप्त ना होने की वजह से तैयारी बीच में ही छोड़ देते हैं. परंतु उसमें से कुछ ऐसे युवा भी होते हैं, जो एक बार ठान लेते हैं तो उसे करने पर ही दम लेते हैं. उन्हीं में से हैं कुशाग्र दुर्गापाल… जिन्होंने 10वीं और नौवीं की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से की. उनकी माता आंगनबाड़ी में कार्य करता है, व उनके पिता ललित मोहन दुर्गापाल व्यवसाई हैं. कुशाग्र बताते हैं कि उन्होंने एक बार एनडीए में जाने का फैसला किया तो वह पीछे नहीं हटे.. जिसके लिए वह निरंतर प्रयास करते रहे और उनका यह प्रयास ही उन्हें सफलता की ओर खींच लाया.