KVS EXAM NEWS – अब होगी 11 मार्च को केवीएस विद्यालय की भर्ती परीक्षा, जाने क्यों हुई थी रद्द..

ख़बर शेयर करें -

केवीएस एग्जाम परीक्षा– केवीएस एग्जाम की परीक्षा 28 फरवरी को होना तय थी, परंतु इस दौरान कई जगह से नकल के मामले के साथ ही कंप्यूटर हैक के मामले सामने आने की वजह से इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था. जिसके बाद अब यह परीक्षा 11 मार्च 2023 को संपन्न कराई जाएगी. वही इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा. इस बार किसी भी तरीके का फर्जीवाड़ा सामने ना आए. परीक्षा एकदम पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जाए.

जानते हैं कहां-कहां पर परीक्षा हुई थी रद्द..

जिसमें बिहार, मुजफ्फरनगर, लेह जैसे इलाके शामिल है. जहां पर नकल बाजी के साथ ही कंप्यूटर हैक के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अभी यह परीक्षा दोबारा कराई जा रही है.

जा सकती है हाई कट ऑफ

बताते चलें, इस बार 13,404 पदों को भरना है. जिसके लिए कट ऑफ मार्क्स जारी किए जाएंगे. जिसमें टीजीटी, पीजीटी और प्राइमरी टीचर को कम से कम 90 नंबर लाने अवश्य होंगे. वही केवीएस टीजीटी, पीजीटी और प्राइमरी टीचर भर्ती परीक्षा में 155 के आसपास कटऑफ जा सकता है. वही ओबीसी कैटेगरी की बात करें तो 150 और एससी की बात करें तो 145 और एसटी की बात करें तो 140 जाने का पूर्व अनुमान है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular