चम्पावत के टनकपुर में एक अधिवक्ता पर शादी का झांसा देकर महिला पुलिसकर्मी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। दरअसल वकील टनकपुर बार एसोसिएशन का पूर्व अध्यक्ष बताया जा रहा है। पुलिस कर्मी की तहरीर पर वकील के खिलाफ टनकपुर कोतवाली में दुष्कर्म, एससी/एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही वकील के इशारे पर पीड़ित पुलिस कर्मी को धमकाने के आरोप में एक महिला पर भी केस दर्ज हुआ है। पीड़िता ने तहरीर में कहा कि टनकपुर निवासी वकील विजय शुक्ला शादी का झांसा देकर वर्ष 2018 से उसका शारीरिक शोषण करता रहा। गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया। पुलिस कर्मी ने आरोप लगाया कि शादी करने की बात कहने पर वकील टालमटोल करता रहा। महिला पुलिस कर्मी का यह भी आरोप है कि वकील एक महिला के मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी भी देता रहा। इस मामले में कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि टनकपुर कोतवाली में वकील के खिलाफ और उसका साथ देने वाली महिला पर भी आईपीसी की धारा 506 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में आरोपी वकील का पक्ष जानने की कोशिश की गई मगर उनका मोबाइल नंबर बंद होने के कारण बात नहीं हो पाई।
पूर्व में इस जिले में तैनात रही महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर वकील के खिलाफ टनकपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच टनकपुर के सीओ अविनाश वर्मा करेंगे। आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।
– देवेंद्र पींचा, एसपी, चंपावत।
अभी एफआईआर नहीं देखी है इसलिए प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं है लेकिन जितनी जानकारी है, उस नजरिए से यह मामला संदेह के दायरे में है। मिथ्या और किसी खास मंशा से आरोप लगाने की प्रवृत्ति आमतौर पर बढ़ रही है। ऐसे में मामले की निष्पक्ष और सही जांच जरूरी है।
-राम सिंह बिष्ट, अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन, चंपावत।