आइए जानिए “सरस्वती विहार विद्यालय” के सभागार में सीएम धामी ने क्या कुछ कहा..

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़ – सोमवार के दिन पिथौरागढ़ के विकासखंड कनालीछीना “सरस्वती विहार विद्यालय” में एक सभागार का आयोजन किया गया. इस सभागार के मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री धामी समेत पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को आमंत्रित किया गया. जिस पर सीएम धामी ने क्या कुछ कहा है आप जाने–

मुख्यमंत्री धामी ने कहा 2025 तक उत्तराखंड को देश की अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसके लिए खेल, शिक्षा, पर्यटन, उद्योग आदि प्रमुख विभागों की नई नीतियां बनाई जा रही है. इसमें स्वरोजगार की योजना को भी प्रमुखता दी जा रही है. इसके अलावा सीएम धामी बोले कि राज्य सरकार पलायन जैसी समस्या के निराकरण के लिए भी निरंतर प्रयास कर रही है. युवाओं के हित में विभिन्न विभागों की रोजगार परक नीतियां बनाई जा रही है. हमारा प्रयास अपने युवाओं की क्षमता का उपयोग राज्य में किए जाने का है. उन्होंने वही प्रधानमंत्री मोदी के बारे में भी एक नारा याद दिलाया वह नारा है-‘वोकल फॉर लोकल’ इसी नारे को धरातल पर लाने की बातें कहीं.

साथ ही सीएम धामी ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ करने को कहा एवं अपने कार्य क्षेत्र के लिए लीडर बनने की भूमिका निभाने को भी कहा. वही इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने अपने संबोधन में शेर सिंह कार्की द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों का उल्लेखनीय करते हुए कहा कि विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाए जाने की बात है, साथ ही विद्यालय की स्थापना सुविधाओं के विकास के लिए मुंबई वासियों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है.

वही इस कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, विधायक गंगोलीहाट फकीर राम, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी रीना जोशी, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular