चारधाम यात्रा जिंदाबाद – अपनी गाड़ी से जाना चाह रहे हैं चारधाम यात्रा पर, तो जान लीजिए नए नियम…

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता “आरती पांडे” की रिपोर्ट..

चारधाम यात्रा जिंदाबाद – यदि आप इस समय चा धाम यात्रा पर जाने की सोच रही है, और वह भी अपनी गाड़ी से तो एक बार नए नियम पर जरूर ध्यान दीजिए. केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री समेत चारों धामों में नेशनल हाईवे पर गाड़ियों के चलाने के लिए समय सीमा तय किया गया है. जी हां, हाईवे पर गाड़ी चलाने के समय का अपडेट नहीं होने पर तीर्थयात्री मुश्किल घड़ी का सामना कर सकते हैं. ऐसे में पहले वह यह जरूरी नियम जरूर जान ले तो उनके लिए अच्छा होगा.

बता दे, सभी यात्री दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी सहित अन्य राज्य से उत्तराखंड पर चारधाम यात्रा के लिए आ रहे हैं, तो उन्हें यह सलाह दी जाती है कि अगर वह यह जरूरी नियम का पालन नहीं करेंगे… तो हो सकता है उन्हें सड़क पर ही रात गुजारनी पड़ सकती हैं. चारधाम यात्रा पर जाने के लिए चारधाम तीर्थ यात्रियों को यह सलाह दी जाती है कि वह तय समय सीमा पर चारधाम या फिर अपने गंतव्य पर पहुंच जाएं. ऐसा नहीं करने पर तीर्थ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

यह है समय सीमा सभी धामों की..

  • वही गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए अब रात को वाहन नहीं चलेंगे.
  • पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रात 10:00 से सुबह 4:00 तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
  • इस दौरान केवल मालवाहक और आपात सेवाओं के वाहन को ही मार्ग पर आने-जाने की अनुमति रहेगी अन्य कोई वाहन नहीं गुजर सकेंगे.
  • इसके अलावा चारधाम यात्रा के प्रथम और द्वितीय पड़ाव गंगोत्री और यमुनोत्री आने जाने वाले वाहनों पर भी रोक लगा दी है.
  • पुलिस अध्यक्ष यदुवंशी ने बताया है कि बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है, इस परिस्थिति में पहाड़ों से भूस्खलन हो रहा है और पत्थर और बोल्डर गिर रहे हैं.
  • तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हेतु रात्रि 8:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक वाहनों के आगमन पर रोक लगा दी गई है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular