चमोली – अब बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाएंगे. जिसके लिए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को आगामी चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक भी की है. साथ ही विभागों को चार धाम यात्रा से पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं.
जाने क्या दिए हैं जिलाधिकारी ने निर्देश
- एन.एच.आई.डी.सी.एल, लोनिवि तथा बीआरओ के अधिकारियों को निर्देशित करने के आदेश दिए हैं. उन्हें कहा गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में यात्रा मार्ग को सुचारू व सुरक्षित रखने के लिए पूरे इंतजाम करें.
- इसके अलावा एसडीएम अपने क्षेत्रों में संबंधित कार्यदाई संस्था के साथ सड़कों का निरीक्षण करें.
- यात्रा मार्ग पर अवशेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के साथ ही वैकल्पिक मार्गों का भी सुधारी करण किया जाए.
कैसे करें पंजीकरण
सबसे पहले श्रद्धालु की यात्रा को सुगम बनाने के लिए यात्री यात्रियों का पंजीकरण पुलिस सहायता, केंद्र पोस्ट, चेक बैरियर पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ पीआरडी जवानों को यात्रा संचालन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके बाद यात्रा के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट, पार्किंग, आवास, भोजन, पानी, शौचालय एवं यात्रियों की सुविधा के लिए साइनेज के साथ संचार व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा. वही पंजीकृत वाहनों की फिटनेस तथा ग्रीन कार्ड निर्गत किए जाने हेतु परिवहन विभाग को विशेष अभियान चलाने होंगे.