देहरादून कैंटोनमेंट बोर्ड मैं निकली है कई नियुक्तियां, आज है “अंतिम तिथि”..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – इस समय जो हम सब आपके लिए खबर लेकर आए हैं. वह खबर युवाओं के लिए बहुत ही ज्यादा खास है. दरअसल, देहरादून कैंट बोर्ड में कई पदों पर भर्तियां जारी की गई है. जिसमें से मुख्य पद स्वच्छता निरीक्षक, सहायक अध्यापक, जूनियर असिस्टेंट, इलेक्ट्रिशियन समेत कई पद है. वही अब इन पदों को भरने की अंतिम तिथि 14 फरवरी यानी आज ही का दिन है. यदि आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, तो तुरंत भरे यह है वेबसाइट का लिंक– http://mponline.gov.in

देहरादून कैंट भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 फरवरी है, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटिगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर ₹10,000 का भुगतान करना होगा. जबकि एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹500 फीस देनी होगी.

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

प्राइमरी असिस्टेंट टीचर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही प्राइमरी लेवल सीटीईटी या स्टेट टीईटी, डीएलएड या बीएड किया हो। जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही टाइपिंग भी आनी चाहिए। स्टोर कीपर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 12वीं तक की योग्यता होने के साथ कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज जरूरी है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular