शुरू हुआ औली में मैराथन का सफर, सीएम धामी ने किया उद्घाटन..

ख़बर शेयर करें -

चमोली – जिसका सभी युवा बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह इंतजार अब खत्म हो गया है. जी हां, उत्तराखंड के जोशीमठ में राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय मैराथन प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार से हो गया है. इसका उद्घाटन स्वयं सीएम धामी ने जोशीमठ नरसिंह एवं नव दुर्गा मंदिर प्रांगण से किया है.

बता दे, मुख्यमंत्री ने प्रवासियों को जोशीमठ औली में मैराथन सहित अन्य सहायक और रोमांचक खेल प्रारंभ होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि जोशीमठ औली से हिमालयन मैराथन, फन रेस सहित अन्य खेलों का शुभारंभ होना हमारे लिए गौरव की बात है। हम लगातार उत्तराखंड में ऐसे कार्य, धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे यहां के पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिले। उन्होंने जोशीमठ में इस भव्य आयोजन के लिए सभी आयोजकों एवं इसमें भाग लेने वाले देश विदेश के सभी खिलाड़ियों को भी ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular