मथुरा – अब होगा 9 मार्च के बाद “बांके बिहारी” के दर्शन में परिवर्तन, आइए जानिए..

ख़बर शेयर करें -

मथुरा – आप भी यदि बांके बिहारी के सबसे बड़े भक्त हैं, तो अब जान लीजिए कि 9 मार्च से जब ग्रीष्मकालीन समय चल पड़ेगा. उसके बाद ही वृंदावन में स्थित मंदिर में समय सारणी बदल जाएगी. यह समय सारणी लगभग 15 नवंबर तक लागू होगी. इसका मतलब है कि अब आपको ठाकुर जी के दर्शन करने के लिए अलग समय पर मंदिर में जाना होगा, तो प्रेम से बोलिए बांके बिहारी लाल की जय

बता दे, गर्मियों के सेवा कर्म के अनुसार सुबह ठाकुर श्री बांकेबिहारी के दर्शन 7:45 बजे खुलेंगे और 7:55 पर श्रृंगार आरती होगी। दोपहर में 11 बजे राजभोग धराया जाएगा और 11:55 पर राजभोग आरती होगी। इसी तरह संध्या के वक्तर 5:30 बजे दर्शन खुलेंगे और 8:30 बजे शयन भोग अर्पित किया जाएगा। रात्रि 9:25 बजे शयन आरती होगी एवं 10:30 बजे श्री बांकेबिहारी को मालिश-शयन कराने के उपरांत मंदिर के कपाट बंद होंगे। यह प्रक्रिया 15 नवंबर तक लागू होगी.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular