उत्तराखंड – उत्तराखंड राज्य की धामी सरकार छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आई है. जी हां, जिस में अब राजकीय डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी. जिसके लिए उन छात्रों को स्नातक और परास्नातक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आना होगा. जिसके साथ ही उन्हें छात्रवृत्ति के तौर पर रुपए दिए जाएंगे.
इन छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति
बताते चले, यदि छात्र-छात्रा स्नातक और परास्नातक में छात्र प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आते हैं, तो उन्हें छात्रवृत्ति के तौर पर रुपए दिए जाएंगे. वहीं इसके तहत राजकीय डिग्री कॉलेज में नए सत्र की शुरुआत यानी 2023-24 से स्नातक और परास्नातक स्तर पर तीन श्रेष्ठ विद्यार्थियों को कम से कम 60% अंक प्राप्त करने होंगे. जिसके बाद ही उन्हें है छात्रवृत्ति मिलेगी.
जाने कितने मिलेंगे छात्रवृत्ति के तौर पर रुपए..
बता दे, यदि छात्र स्नातक स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर प्राप्त होते हैं, तो उन्हें प्रथम आने पर ₹3000, द्वितीय आने पर दो हजार और तृतीय आने पर हजार रुपए मासिक छात्रवृत्ति के तौर पर मिलेंगे. यदि छात्र परास्नातक स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आते हैं, तो उन्हें प्रथम स्थान पर ₹5000, द्वितीय स्थान पर ₹3000 व तृतीय स्थान पर ₹2000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति के तौर पर दिए जाएंगे.