गड़बड़झाला- बड़ी बहन की शादी तय हुई मुंबई में, तो ले गई तीनों छोटी बहनों को लेकर संग भाग

ख़बर शेयर करें -

प्रयागराज – आज की इस कलयुगी जनरेशन का क्या कहना…. कब कौन क्या कर जाए किसी को पता ही नहीं है. क्योंकि जो खबर आज हम आपके साथ साझा करने वाले हैं —-वह भी इस शब्द यानी “गड़बड़झाला” से संबंध रखती है. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं वह भी आपको बता देते हैं दरअसल, यह मामला प्रयागराज से जुड़ा है. जहां पर एक लड़की की शादी मुंबई घरवालों ने तय की और वह अपने साथ अपनी छोटी बहनों को लेकर भाग गई.

जानकारी के अनुसार आपको बता दें. 26 दिसंबर को 18 वर्षीय बड़ी बेटी अपनी तीन बहनों को लेकर जिनकी उम्र 17 वर्ष, 15 वर्ष और 12 वर्ष है उन्हें लेकर कहीं चली गई बाद में घर वालों ने इसकी रिपोर्ट कर्नलगंज थाने में 29 दिसंबर को दर्ज कराई.

जानते हैं क्या है पूरा मामला

प्रयागराज में चार बहने रहती है, जिसमें से घरवालों ने बड़ी लड़की की शादी मुंबई में तय की परंतु उसका कोई और बॉयफ्रेंड था, जो कि फेसबुक फ्रेंड था जो लखीमपुर में रहता था .जब उसे पता लगा कि उसके घर वालों ने उसकी शादी मुंबई में किसी लड़के के साथ तय कर दी है, तो उसने अपनी तीनों बहनों को अपने साथ लिया और गायब हो गई. गायब होने के बाद वह सीधा लड़के के यहां लखीमपुर जा पहुंची. उससे शादी रचा ली, जिसके बाद तीनों बहनों में लड़ाई हो गई तो दो बहने दिल्ली चली गई और एक कहां गई उसका तो पता ही नहीं है.

जाने पुलिस ने क्या कहना है

माता-पिता की शिकायत के बाद 29 दिसंबर के बाद से ही पुलिस चारों बहनों को ढूंढ रही है. ढूंढने पर उन्हें बड़ी लड़की के संग दो बहनों का पता लग गया है. दो बहनों के संग बड़ी लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिल गई है. परंतु एक कहां पर है उसका अभी तक कुछ भी पता नहीं है पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular