स्मार्ट सिटी के कार्यों पर जताई मंत्री डॉ अग्रवाल ने नाराजगी, पढ़े निर्देश..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – बुधवार के दिन शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद्र अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के कार्यों की गति को देखकर नाराजगी व्यक्त की. इसके अलावा उन्होंने बरसात से पूर्व कार्य पूर्ण करने तक तथा ट्रैफिक के चलते आवश्यकता अनुसार रात्रि काल में कार्य करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सख्त लहजे से कहा है कि कार्य की गुणवत्ता के साथ समझौता ना किया जाए.

आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा…

डॉ अग्रवाल ने कहा कि सरकार जनता को सुविधा देने के लिए कार्यवकर रही है, ऐसे में उन्हें दिक्कतें नहीं आनी चाहिए। कहा कि सभी निर्माण कार्यों को वर्षा काल से पहले पूर्ण किया जाए। साथ ही जिन जगहों पर ट्रैफिक के चलते दिन में कार्य करने में दिक्कतें पैदा हो रही हैं। वहां रात्रि काल में आवश्यकता अनुसार कार्य किया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा स्मार्ट रोड के कार्य में तीव्रता न होने पर नाराजगी जताते हुए बरसात से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जगह-जगह सड़क खुदी होने के चलते लोगों को आवागमन में दिक्कतें पैदा हो रही है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular