देहरादून – क्या आपका भी मन किताबों को पढ़ने का करता है, तो इस समय उत्तराखंड के देहरादून जिले में मॉडर्न लाइब्रेरी खोली जा चुकी है. जिसमें आपको किताब, मैगजीन के साथ-साथ की रीडिंग की व्यवस्था मिलेगी. जिसमें 40,000 से अधिक किताबों और अन्य सामान को रखा गया है.
जाने कहां पर स्थित है यह लाइब्रेरी
बता दें, “लाइब्रेरी परेड ग्राउंड” के नजदीक लैंसडाउन चौक पर स्थित है. यह लाइब्रेरी 4 मंजिला इमारत से बनी है, जिसमें 12.80 करोड रुपए लगाए गए हैं. इस लाइब्रेरी का उद्घाटन मुख्यमंत्री धामी के निर्देशानुसार किया गया है.