New Rules – आधार कार्ड में करवाना चाहते हैं बदलाव, तो जान लीजिए नए नियम..

ख़बर शेयर करें -

देश-विदेश – आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए, क्योंकि अब 10 साल के पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना अनिवार्य हो गया है. यदि आप अपना आधार कार्ड को अपडेट भी करवाना चाहते हैं. तब भी यह खबर आपके लिए काम की ही साबित होने वाली है. दरअसल, अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई ने धोखाधड़ी को रोकने के लिए हाल ही में नियमों में बदलाव किए हैं. जिसके तहत अब आधार कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेजों की फोटोकॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी, बल्कि ओरिजिनल दस्तावेजों का स्कैन वहीं पर किया जाएगा.

आइए जानते हैं क्या है जरूरी नियम—

  • 0 से 18 साल तक के आवेदकों के आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि में बदलाव के लिए अधिकृत जन्म प्रमाणपत्र अनिवार्य है।
  • पहचान के सुबूत के लिए प्रस्तुत दस्तावेज पर आवेदक का नाम और फोटो होना चाहिए।
  • पते के सुबूत के तौर पर प्रस्तुत दस्तावेज पर आवेदक का नाम और पता होना चाहिए।
  • यदि पहचान और पते के लिए एक ही दस्तावेज प्रस्तुत किया जाता है तो उस पर आवेदक का नाम, पता, फोटो होना चाहिए।
  • आधार कार्ड के लिए प्रस्तुत दस्तावेज आवेदक के नाम से ही होने चाहिए। परिजनों के नाम से जारी दस्तावेज स्वीकार नहीं होंगे।
  • आवेदक के पास पहचान और पते से संबंधित दस्तावेज नहीं होने पर परिवार के मुखिया के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए परिवार के मुखिया से संबंध साबित करता दस्तावेज होना चाहिए।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular