देश-विदेश – यदि आप भी एक के बाद एक सिम बदलने के आदी हैं, तो आप जरा थम जाइए…. क्योंकि अब एक ऐसा नियम लागू हो गया है. जिसके तहत अब सरकार ने जो भी व्यक्ति नया सिम खरीदा है, तो उसे इस नियमों का पालन करना होगा और अपना वेरिफिकेशन करवाना होगा. उसके बाद ही उन्हें नई सिम खरीदने की अनुमति दी जाएगी.
बता दे, नए नियम के तहत सिम खरीदने के नियमों में बदलाव किए गए हैं, और यह बदलाव टेलीकॉम के द्वारा किए जा रहे हैं. जिसमें 18 साल से कम उम्र के यूजर को नया सिम बिल्कुल भी नहीं दिया जाएगा. साथ ही जिस व्यक्ति के पास पहले से ही 3 सिम पड़े हुए हैं और वह नया सिम लेना चाहता है, तो उसे कुछ वेरिफिकेशन की जरूरत होगी. जिसके बाद ही वह नया सिम ले सकता है, इसके अलावा जिन लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्हें भी नया सिम अब जारी नहीं किया जाएगा.
किस प्रक्रिया के बाद मिलेगा नया सिम..
सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के नियमों के द्वारा इन सभी नियमों को पिछले साल की मंजूरी वैसे तो मिल गई थी… लेकिन उसका पालन करने के आदेश जारी हुए हैं, इसके साथ ही अपने मोबाइल के लिए आपको केवल आधार कार्ड की केवाईसी सर्विस का इस्तेमाल करना होगा और ओटीपी डालने के बाद आपको एक नया सिम जारी किया जाएगा.