उपनल कर्मचारियों के लिए काम की खबर, अब मिलेगा हर माह प्रोत्साहन भत्ता..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – यह खबर उपनल कर्मचारियों के लिए काम की खबर है. जी हां, प्रदेश के 20,000 से ज्यादा कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने वाला है. दरअसल, हर 3 महीने पर मिलने वाला प्रोत्साहन भत्ता अब उन्हें हर महीने में मिलेगा. बता दे, यह मामला बहुत ही पुराना है. जिसके बाद अब जाकर इस पर फैसला सामने आया है. जिसके बाद उपनल कर्मचारियों ने भी इसका आभार व्यक्त किया है. जिस पर मुख्य संयोजक महेश भट्ट का कहना है कि वह इस फैसले पर सरकार का आभार व्यक्त करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने चिंता भी जाहिर की है कि मासिक मानदेय बढ़ने से कुछ कार्मिकों को ईएसआई के तहत मिलने वाली स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ छीन सकता है. सरकार को कर्मचारी हित से इस पहलू पर भी गंभीरता से विचार करने की जरूरत है और इसका भी जल्द से जल्द समाधान निकालने की जरूरत है.

बहुत पुराना है यह मामला

बता दे, उपनल कर्मचारियों के प्रोत्साहन भत्ते का यह मामला डेढ़ साल पुराना है, जोकि दिसंबर 2021 के कैबिनेट फैसले के बाद सैनिक कल्याण विभाग ने पिछले साल 6 जनवरी को मासिक प्रोत्साहन भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया था. इसमें तब पेच फंस गया जब ईएसआई कटौती भी बढ़ गई. हर तीसरे माह प्रोत्साहन भत्ता देने पर वह ईएसआई के दायरे में नहीं आता था. लेकिन मासिक स्तर पर पैसा बढ़ने से ईएसआई अंशदान भी बढ़ जाता था. विवाद बढ़ने पर 25 मार्च 2022 को पुरानी त्रैमासिक व्यवस्था को लागू कर दिया गया था.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular