नैनीताल / हलद्वानी : वीर भट्टी पुल के पास पहाड़ी के दरकने से बंद है । जोलीकोट-कर्णप्रयाग एनएच रविवार को भी नहीं खुल पाया, सड़क के नहीं खुलने से ग्रामीणों में काफी आक्रोष है । शुक्रवार को बलियाना की पहाड़ी से हाईवे पर मलवा गया था जिसके चलते कुमाऊं की लाइफलाइन पर तीन दिन से यातायात ठप है, स्थानीय व्यापारियों आदि की समस्या बढ़ती चली गई है । लोगों को अधिक किराया देकर सफर करना पड़ रहा है । जोलीकोट, वीरभट्टी, गोठिया सहित हल्द्वानी और भवाली मार्ग के दुकानदारों का कारोबार चौपट हो गया है । साथ ही कुछ गांव में तो पेयजल की भी आपूर्ति ठप हो गई है ।
सहायक अभियंता एम सी जोशी का कहना है कि मौके पर एक पोकलैंड और एक जेसीबी लगाई गई है, किंतु दोनों मशीनें एक साथ चलाना संभव नहीं है बारिश और लगातार गिरते मलबे की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
एन एच के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया है कि आज मार्ग खुलने की संभावना है ।