ऋषिकेश – उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक जवान के देर रात गंगा में छलांग लगाने की खबर सामने आ रही है. जिसकी असल वजह उसकी मानसिक स्थिति ठीक ना होना बताया गया है. बता दे, छलांग लगाने के बाद SDRF की टीम गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाकर सेना के जवान की तलाश कर रही है. परंतु रात की वजह से यह सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया था.
जानते क्या है मामला
बता दे, जम्मू में तैनात गैरसैण निवासी उम्र 24 वर्षीय जवान का नाम “राहुल लखेरा” कि काफी समय से मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी.इसलिए सेना के अधिकारियों ने राहुल लखेरा को उसके घर भेजने के लिए ऋषिकेश बीटीसी परिसर में ममेरे भाई राजेश गौड़ के सुपुर्द कर दिया। राजेश कार को बुक करके गैरसैण के लिए जाने के लिए निकला परंतु ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर राहुल ने कार को रुकवाने के लिए कहा जैसे-तैसे कार रोकी गई. कार रुकने के बाद वह कार में बैठने को तैयार नहीं हुआ. और कुछ दूरी पर जाकर उसने गंगा में छलांग लगा दी…. नजारा देखने के बाद राजेश गौड़ ने तत्काल कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची मगर देर रात होने की वजह से सर्च अभियान नहीं चलाया गया. सुबह होते ही सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया गया और राहुल लखेरा की तलाश की जा रही है.