पिथौरागढ़ – कभी आपने ऐसी शादी देखी है, जहां पर शराब ना हो… नहीं ना… परंतु अब आप ऐसी ही शादियां भविष्य में देखने वाले हैं. जी हां, अब इसके लिए कड़क नियम भी बना दिए गए हैं. यदि परिवार की तरफ से शराब परोसी जाएगी तब भी परिवार के खिलाफ नियम लागू किया जाएगा. यदि शादी में बारातियों को शराब परोसते हुए कोई पकड़ा जाएगा तो उसे भी भारी जुर्माना चुकाना होगा. चलिए जानते हैं हम ऐसा क्यों कह रहे हैं—
क्योंकि पिथौरागढ़ जिले की व्यास वैली के 5 गांव में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. अब यहां शराब समारोह के दौरान शराब नहीं परोसी जाएगी. साथ ही विवाह में फिजूलखर्ची रोकने को हल्दी कार्यक्रम पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. यह फैसला नाबी मिलन केंद्र में व्यास ऋषि मेला समिति की बैठक में लिया गया है. जिसमें उन्होंने 17 महत्वपूर्ण निर्णयों पर सख्त नियम बनाए हैं. जिसके तहत शराब परोसने या उसका उल्लंघन करने पर जुर्माने के तौर पर ₹55000 देने होंगे और इस समिति ने यह फैसला रविवार को लिया है. वही समिति में तकरीबन 17 प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया है. वही इस बैठक पर अंजू रोंकली, गंगोत्री देवी, रावती देवी, प्रियंका देवी, प्रेमा कुटियाल, फाल्गुनी नपलच्याल आदि मौजूद थे।