देहरादून – यदि आप छात्र हैं और स्कूल में एनसीईआरटी की एक ही किताब को देखकर पक गए हैं, तो अब एक नई अपडेट आपके सामने आ रही है. यह अपडेट धामी सरकार छात्रों के लिए लेकर आई है. जी हां, उन्होंने प्रदेश सरकारी और अशासकीय स्कूलों के कक्षा छठी से बारहवीं तक के छात्रों को विज्ञान, गणित और नागरिक शास्त्र की द्विभाषी किताबें उपलब्ध कराए जाने को लेकर अपडेट दी है.
जानकारी के अनुसार आपको बता दें, सीएम धामी ने सचिवालय में विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए यह निर्णय लिया है. इस दौरान स्कूली शिक्षा को लेकर अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि स्कूली शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा पर भी विशेष तौर पर ध्यान दिया जाना चाहिए. जिन जिलों में विद्यालय शिक्षा के तहत विद्यार्थी ड्रॉपआउट हो रहे हैं. इनके कारणों का अध्ययन किया जाए, ड्रॉपआउट बच्चों की संख्या कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए. जिससे सरकारी स्कूलों में छात्र की संख्या बढ़ाई जा सके.
कौन सी होती द्विभाषी किताबें
दरअसल, द्विभाषी किताब उन्हें कहते हैं- जिसमें प्रत्येक विषय की पुस्तक में बाया पर हिंदी और दाहिना पेज अंग्रेजी भाषा में होता है. इससे हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के बच्चों के लिए पढ़ाई करना और सहज हो सकेगा. साथ ही उन्होंने पीएमश्री के तहत राज्य के चयनित 142 स्कूलों के लिए सभी आवश्यक जरूरी सुविधाएं जुटाई जाने पर भी बातचीत की है, तो अब एनसीईआरटी की बुक आपको बदली हुई नजर आएंगी.