देहरादून – बुधवार को मुख्य सचिव एसएस संधु ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि सड़क सुरक्षा कार्यों में संबंधित वार्षिक कार्य योजना को समय अनुसार पूर्ण कर लिया जाए. वही उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में चिल्ड्रन ट्रेफिक पार्क स्थापित किए जाने चाहिए.
आइए जानते हैं बैठक में क्या कुछ रहा खास
इस बार की बैठक में कई मुद्दों पर निर्देश दिए गए. जिसमें बच्चों को यातायात से संबंधित नियमों की जानकारी जीवन के शुरुआती समय में मिलेगी. जिससे बच्चे यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो सकेंगे. ऐसी बातें बैठक में हुई उन्होंने बच्चों के पाठ्यक्रम में भी इससे संबंधित अध्याय को जोड़े जाने हेतु शिक्षा विभाग को निर्देश दिए. साथ ही यातायात नियमों की जागरूकता हेतु लघु फिल्म और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए. इसके अलावा पुलिस विभाग को प्रदेश भर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु मास्टर प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं और चाइल्ड पार्किंग जोन बनाए जाने के भी निर्देश दिए हैं.