अब परीक्षार्थी नहीं होंगे परेशान क्योंकि उतर रहे हैं, मजहबी स्थलों से लाउडस्पीकर..

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता “आरती पांडे” की रिपोर्ट..

हरिद्वार – अब जो भी परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, खुश हो जाने की जरूरत है…. क्योंकि अब उनके इलाकों में से लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे. जिसके बाद परीक्षार्थी सुकून और शांति के साथ पढ़ सकते हैं. बता दे, यह लाउडस्पीकर उतरवाने का कार्यक्रम हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद करना शुरू कर दिया है.

वही हरिद्वार पुलिस की ओर से आदेशों का लगातार पालन कराया जा रहा है. कुछ दिन पहले पुलिस ने रुड़की और आसपास के कई क्षेत्रों में अभियान चलाकर लाउडस्पीकर उतरवाए थे. इसी क्रम में भगवानपुर और बुग्गावाला पुलिस ने भी यह अभियान चलाया. पुलिस ने करीब 20 से अधिक मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे से लाउडस्पीकर उतरवाए हैं. साथ ही हाईकोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं.

वह इस पर एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि अगर किसी ने गाइडलाइन का पालन नहीं किया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी… क्योंकि यह हाईकोर्ट की गाइडलाइन है. जिसमें परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को परीक्षा के दौरान खलल पड़ती है. जिस वजह से वह अपना ध्यान केंद्रित करके नहीं पढ़ पाते हैं, इसलिए यह आदेश लगाया गया है और जो भी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे कहीं पर भी लाउडस्पीकर लगाते हैं, तो उन्हें उतरवाने के सख्त निर्देश है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular