टिहरी गढ़वाल– सोचिए ड्रोन की मदद से आपको दवाइयां मिल रही है…. तो कैसा लगेगा…. एकदम स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. ठीक ऐसा ही बदलाव अब उत्तराखंड में होने वाला है… या कहे हो गया है… क्योंकि बीते गुरुवार को एम्स ऋषिकेश से तकरीबन 2 किलोग्राम टीवी रोधी दवा टिहरी गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्र तक पहुंचाई गई है. जिससे अब लग रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में एक नई क्रांति देखने को मिल रही है. भविष्य में यह भी दावा किया जा रहा है कि अगर यह पहुंचाने की प्रवृत्ति सही रही तो भविष्य में मानव अंग की डिलीवरी भी इसी प्रक्रिया के साथ ही की जाएगी.
बताते चलें, जब यह दवाइयां टिहरी गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्र में पहुंचाई जा रही थी. उस समय जो समय पहले 2 घंटे लगा करता था उसे मात्र 30 मिनट में पहुंचा दिया गया है. वही इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी ड्रोन द्वारा दवा पहुंचाए जाने का भी वीडियो शेयर किया है और कहा है कि भविष्य में इससे स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई क्रांति आ सकती है.