राजधानी दिल्ली में Omicron के 17 संदिग्ध मामले मिले हैं। सभी संदिग्धों को दिल्ली के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। सरकार का कहना है कि संदिग्धों को निगरानी में रखा गया है। अब तक देश में कुल 4 Omicron मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, सभी संदिग्धों को दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई इनमे से 13 लोग कोरोना संक्रमित हैं और वहीं चार मरीज संदिग्ध हैं। इन सभी मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग करवाई जा रही है, सोमवार तक सबसे पहले भर्ती हुए मरीजों की रिपोर्ट आ सकती है।
Omicron वैरिएंट दुनिया के 38 देशों में दहशत फैला चुका है, भारत में अब तक 4 मरीजों में Omicron वैरिएंट की पुष्टि हुई है, जिसके बाद देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है। पहले गुजरात में जिम्बाब्वे से लौटे 72 साल के बुजुर्ग में Omicron वैरिएंट का संक्रमण मिला फिर मुंबई में दक्षिण अफ्रीका से आया शख्स Omicron से संक्रमित पाया गया, ये शख्स दुबई होते हुए मुंबई पहुंचा था, इसके अलावा दो मामले कर्नाटक के बेंगलुरु से सामने आए थे।
भारत में Omicron वैरिएंट के 4 मरीज मिलने के बाद देश भर में अलर्ट जारी है। राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में जहां Omicron के खतरे को देखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं वहीं बेंगलुरू में दो केस आने के बाद कोरोना के नियमों में सख्ती की गई है।
Omicron की वजह से लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या तीसरी लहर आने वाली है. इसे लेकर भारत सरकार ने कहा है कि Omicron भारत समेत अन्य देशों मे फैल सकता है. कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले Omicron वैरिएंट को पांच गुना अधिक संक्रामक बताया जा रहा है. इसलिए एक बार फिर पहले जैसी सावधानी बरतने की हिदायद सरकार की ओर से जारी की गई है.
Omicron का पता लगाने वाली दक्षिण अफ्रीका की डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल मरीजों में हल्के लक्षण ही देखे जा रहे हैं. इस वैरिएंट से संक्रमित लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़े हैं. WHO ने Omicron को ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ (चिंताजनक) की कैटिगरी में डाला है. Omicron वैरिएंट को लेकर अभी कुछ भी सही तरीके से स्पष्ट नहीं है .हालांकि, प्रारंभिक साक्ष्य इस बात की संभावना को बढ़ाते हैं कि इस वैरिएंट में ऐसे म्यूटेशन हैं जो इम्यून सिस्टम रिस्पॉन्स से बच सकते हैं और एक से दूसरे व्यक्ति में इसे फैलाने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं.