देहरादून – अब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्मार्ट सिटी में तब्दील हो ही जाएगा समझो…. क्योंकि अभी तक उत्तराखंड में इलेक्ट्रॉनिक बसों का प्रचार-प्रसार होने के साथ ही रास्तों पर भी इलेक्ट्रॉनिक बसें दौड़ रही है. परंतु इसमें एक परेशानी जनता को झेलनी पड़ रही है. उस परेशानी का समाधान भी अब निकल आया है. जिसके तहत अब आप केवल अपने मोबाइल पर दून वन ऐप को डाउनलोड कर लीजिए. जिससे आप आसानी से इलेक्ट्रॉनिक बस का टिकट और टाइमिंग बुक कर सकते हैं. जिसके चलते समय भी बचेगा और आसानी से इलेक्ट्रॉनिक बसों का लुफ्त उठा सकते हैं.
जानकारी के अनुसार बता दें, अभी यह केवल एक प्लानिंग है… जिसकी तैयारी उत्तराखंड कर रहा है. रिपोर्ट की मानें तो देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत दून इंटीग्रेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर परियोजना के तहत आम लोगों की सुविधा के लिए यह है वेब पोर्टल तैयार करने का सोच रहा है. इसमें आम लोग अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. अब इसमें लोग शिकायतें दर्ज कराने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक बसों से जुड़ी जानकारियां पा सकेंगे. इस ऐप में विशेष परिस्थितियों को छोड़कर 24 से 48 घंटे में शिकायत का समाधान भी मिल जाएगा. अभी यह केवल प्रयास हैं जल्द ही रजिस्टर होने के बाद आपको इसका लाभ भी मिलने लगेगा. फिलहाल यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी.