देहरादून – क्या आप भी उत्तराखंड में अपना एक प्यारा सा घर बनाना चाहते हैं, जिसके लिए जमीन खरीदने की सोच रहे हैं. तो अब हो जाएं अलर्ट…. क्योंकि उत्तराखंड में इस साल से जमीनों की दर के रेट बढ़ा दिए गए हैं. यह खबर सुनकर आपका मूड भी खराब होने वाला है——
बता दे, इन दो जिलों में हरिद्वार और देहरादून शामिल है. हरिद्वार का का वह वर्ग जो कि “हर की पैड़ी” के अंदर आता है, यहां पर जमीन के सर्कल रेट 57000 प्रति वर्ग कर दिए गए हैं. इसके बाद बात करें, देहरादून की तो देहरादून के राजपुर रोड के रेट हैं 50000 प्रति वर्ग मीटर है. हालांकि वास्तविक रेट इससे भी ज्यादा है….. वर्तमान में राज्य में अलग-अलग राज्यों में मुख्य मार्गो से 50, 100 से लेकर 350 मीटर तक की दूरी के आधार पर अलग-अलग सर्किल रेट तय किए गए हैं. वही आपको बता दें, कि समिति की रिपोर्ट की मुख्य सचिव भी एक बार इसकी समीक्षा और करेंगे. जिसके बाद इस दरों पर ठप्पा लगा दिया जाएगा.